लघु अवधीय पाठ्यक्रम

लघु अवधीय पाठ्यक्रम : "आधारभूत जूता-डिज़ाइनिंग एवं पैटर्न मेकिंग" प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम

  • योग्यता: किसी भी अध्ययन-शाखा में 10वी पास या समकक्ष
  • आयु:
    • प्रवेश के समय अभ्यर्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष हो चुकी हो।
    • प्रवेश में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
  • पाठ्यक्रम शुल्क :
    • शिक्षण शुल्क : रु. 10,000/-
    • सुरक्षा शुल्क (वापसी-योग्य) : रु. 2,000/-
    • कुल : रु. 12,000/-

सीट आवंटन :

  • सी.एफ़.टी.आई. में उपलब्ध सभी सीटें केवल लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर तैयार वरीयता-क्रम (मेरिट) सूची के अनुसार पर भरी जाएँगी।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित सीटें भारत सरकार के नियम-विनियमों के अनुसार भरी जाएँगी।

पाठ्यक्रम:

प्रथम माह

  • डिज़ाइन एवं पैटर्न इंजीनियरी के संदर्भ में लास्ट, फुट एवं फुटवियर का परिचय। .
  • मुक्त-हस्त (फ़्री हैंड) चित्रण का प्रदर्शन एवं अभ्यास, विभिन्न जूतों के 3डी स्केच और रंग संयोजन का महत्व।
  • किसी ख़ास फ़ैशन से प्रभावित उपभोक्ताओं/ ग्राहकों के लिए नई डिज़ाइनें तैयार करने के संबंध में रेंज-निर्माण एवं बाज़ार-विभाजन (मार्केट सेग्मेंटेशन) के महत्व निर्धारण।
  • डिज़ाइनिंग एवं पैटर्न निर्माण के सिद्धांतों और उत्पादन (प्रोडक्शन) के लिए सटीक पैटर्नों के महत्व को समझना।
  • क्लिकिंग, क्लोज़िंग, लास्टिंग एवं तला (बॉटम) निर्माण की आरंभिक जानकारी।
  • डिज़ाइन एवं पैटर्न कटिंग अनुभाग में सम्मिलित विभिन्न प्रक्रियाओं के अनुक्रम को समझना।
  • 'टेपिंग पद्धति' द्वारा एक पारंपरिक 'कोर्ट-शू' के 'लास्ट' का उपयोग करते हुए 'इनर', 'आउटर' एवं 'मीन' तैयार करने का प्रदर्शन एवं अभ्यास।
  • लास्ट पर पारंपरिक कोर्ट-शू का डिज़ाइन तैयार करना।
  • उपर्युक्त डिज़ाइन के पैटर्न को प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) एवं मिश्रित (मिक्स) प्रविधि द्वारा प्रोडक्शन (नेट और अलाउंस) के लिए तैयार करने का प्रदर्शन एवं अभ्यास।

द्वितीय माह

  • डिज़ाइनिंग
  • लास्ट पर पारंपरिक गिब्सन डिज़ाइन तैयार करना।
  • गिब्सन के खंडीय/ सेक्सनल पैटर्न तैयार करना।
  • लास्ट पर पारंपरिक ऑक्सफ़ोर्ड डिज़ाइन तैयार करना।
  • इसी के खंडीय/ सेक्सनल पैटर्न तैयार करना।
  • महिलाओं के लिए कैजुअल डिज़ाइन और उनके खंडीय/ सेक्सनल पैटर्न तैयार करना।
  • पुरुषों के लिए इलास्टिक सहित कैजुअल डिज़ाइन और उनके खंडीय/ सेक्सनल पैटर्न तैयार करना।
  • अर्धसैन्य बलों के लिए एंकल बूट डिज़ाइन को इसके मानक सहित और इसके खंडीय/ सेक्सनल पैटर्न तैयार करना।

तृतीय एवं चतुर्थ माह

  • लास्ट पर पारंपरिक 'बोर्ज' डिज़ाइन (इटेलियन शैली) तैयार करना।
  • पारंपरिक 'बोर्ज' के खंडीय/ सेक्सनल पैटर्न तैयार करना।
  • लास्ट पर पारंपरिक 'ट्रू-मोक' डिज़ाइन (इटेलियन शैली) तैयार करना।
  • इसी के खंडीय/ सेक्सनल पैटर्न तैयार करना और विभिन्न सींवनों (seams) के छेदों/ पंचों की सेटिंग।
  • महिलाओं के लिए लॉन्ग बूट डिज़ाइन और अपर एवं लाइनिंग सहित उनके खंडीय/ सेक्सनल पैटर्न तैयार करना।

पाँचवाँ एवं छठा माह

  • प्रोडक्शन हेतु लास्ट/ फुटवियर के बॉटम पैटर्न तैयार करना।
  • हाथ और मशीन द्वारा पैटर्नों की ग्रेडिंग की जानकारी।
  • विभिन्न ग्रेडिंग प्रविधियों का प्रदर्शन एवं प्रायोगिक अभ्यास।
  • मशीन द्वारा जूते के विभिन्न भागों की ग्रेडिंग का सैद्धांतिक विवरण एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण।
  • किसी विशेष मार्केट के लिए अपनी खुद की स्टाइल का विकास और इसके सेक्सनल पैटर्न।
  • पहले से विकसित डिज़ाइन का 'पुल-ओवर' बनाकर इस पाठ्यक्रम के दौरान सीखे गए कार्य का मूल्यांकन
  • 2डी कैड सिस्टम पर फुटवियर डिज़ाइनिंग और ग्रेडिंग का प्रदर्शन एवं अभ्यास।

मूल्यांकन प्रक्रिया:

पाठ्यक्रम के दौरान नियमित आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। हालांकि इस पाठ्यक्रम के दौरान कोई सत्रीय या अंतिम परीक्षा नहीं आयोजित की जाती है लेकिन समय-समय पर नियमित रूप से और प्रत्येक वर्ष के अंत में मूल्यांकन परीक्षण (टेस्ट) अवश्य किए जाते हैं। विभिन्न टेस्टों में प्राप्त किए गए ग्रेडों को समेकित करते हुए अंतिम ग्रेड प्रदान किए जाते हैं। ग्रेडिंग की व्यवस्था इस प्रकार है :

प्राप्तांक ग्रेड
0 - 39% F (फेल)
40% - 59% P (पास)
60% - 74% M (मेरिट)
75% - 79% M+ (मेरिट+)
80% and ऊपर D (डिस्टिंक्शन/ विशेष योग्यता)