सेर्टिफिकेट इन मैनुफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी

"प्रमाणपत्र : फुटवियर विनिर्माण तकनीकी में प्रमाणपत्र "

उद्देश्य :

ऐसे तकनीशियन तैयार करना जो गुणवत्तापूर्ण जूता निर्माण से संबंधित रोज़मर्रा के समयबद्ध उत्पादन (प्रोडक्शन) से जुड़े कामों का निरीक्षण कार्य भी कर सकें।

पाठ्यक्रम की अवधि : 1 वर्ष
पाठ्यक्रम का प्रारंभ : प्रति वर्ष जनवरीमें
प्रवेश संख्या : 50
पात्रता
          योग्यता : 12वीं पास
          आयु : 17 वर्ष और इससे अधिक
प्रवेश प्रक्रिया :

वरीयता-सूची (मेरिट), 10वीं और 12वीं, दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार विचार किया जाएगा।

प्रविधि :

कक्षा-व्याख्यान, प्रयोगात्मक कक्षाएँ, फैक्ट्री संदर्शन (विज़िट), प्लांट में रहकर प्रशिक्षण, बाज़ार सर्वेक्षण और ट्यूटोरियल।

मूल्यांकन :

सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं, परियोजना (प्रोजेक्ट) कार्य और सत्रीय-कार्यों (असाइनमेंट) के आधार पर

पाठ्यक्रम विवरण

यूनिट शीर्षक सैद्धांतिक प्रयोगात्मक कुल घंटे निर्धारित
1 डिज़ाइन एवं पैटर्न कटिंग 30 150 180 100
2 क्लिकिंग तकनीकी 20 100 120 100
3 क्लोज़िंग तकनीकी 20 120 140 100
4 लास्टिंग और मेकिंग तकनीकी 20 120 140 100
5 सामान्य प्रबंधन एवं निरीक्षण 60 xx 60 100
6 संचार 20 xx 20 50
7 जूतों की लागत एवं गुणवत्ता नियंत्रण 30 20 50 100
8 उद्यमिता विकास एवं व्यापार योजना 30 xx 30 100
9 फुटवियर मार्केटिंग 20 20 40 50
10 प्लांट में प्रशिक्षण 10 150 160 100
  कुल घंटे 260 680 940 900

प्रैक्टिकल वर्क :

प्रायोगिक कार्य अपनी प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को 6 डिज़ाइनों का विकास करना सीखेंगे और उन्हें अलग-अलग स्टाइल के 10 जोड़ी जूते तैयार करने होंगे।

शुल्क विवरण

शिक्षण शुल्क Rs. 1,25,000/-
कच्चा माल शुल्क Rs. 20,000/-
यूनिफ़ॉर्म Rs. 3,000/-

वापसी-योग्य सुरक्षा शुल्क

Rs. 5,000/-
कुल योग Rs. 1,53,,000/-

आवास और भोजन:

रु. 54,000/- (रु. 4,500/- प्रति व्यक्ति/ प्रति माह) वैकल्पिक