क्लोजिंग

उत्पादन ('प्रोडक्शन') विभाग का दूसरा भाग क्लोजिंग है जिसको ऊपरी भाग ('अपर') वाले हिस्सों को बन्द करने के लिए इस्तेमाल या सुसज्जित किया जाता है जिनको क्लिकिंग सेक्शन में क्लिक किया जाता है। इटली की अधुनातन मशीनरी और और अन्य प्रतिष्ठित सिलाई (स्टिचिंग) मशीनों निर्माताओं की सहायता से यह विभाग (सेक्शन) आसानी से बेहतरीन फ़िनिशिंग देता है। PAFF, TOYO जैसी मशीनरी की सहायता से ........ बनाने वाले विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय मशीनों पर प्रशिक्षण दिया जाता हैजिससे वे उत्तम कोटि के 'अपर' उत्पाद (प्रोडक्ट) तैयार कर सकें।

अन्य विशेष उल्लेखनीय मशीनों में फ़ोल्डिंग मशीन, स्ट्रोब मशीन, पोस्ट बेड मशीन, फ़्लैट बेड मशीन, ज़िग-जैग मशीन के नाम प्रमुख हैं। ये मशीने पर्याप्त संख्या में स्थापित की गई हैं ताकि सभी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षित किया जा सके। विद्यार्य़ियों को उत्तम सिलाई कार्य (स्टिचिंग) सिखाने के लिए अनुभवी शिक्षक वर्ग सहायता प्रदान करता है। ....... की फोल्डिंग से शुरुआत करते हुए स्टॉबेल, मॉकेज़िन एवं डेकोरेटिव स्टिच का हुनर विद्यार्थियों द्वारा अनुभवी शिक्षकों की निगरानी में सीखा जाता है।